डिजिटल मॉस काम्युनिकेशन का कोर्स होगा प्रारम्भ
गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 F.M. की विस्तारण योजना के अंतर्गत नवनिर्मित स्टूडियो का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल एवं उनकी पत्नी डा. तन्वी जयसवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
संगीत विभाग की शिक्षिका डा. मनीषा सक्सेना, किरण पाण्डेय एवं जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तत्पश्चात A.T.C Labs के सी. इ. ओ. एवं रेडियो ज्ञानस्थली के निदेशक डा. दीपेन सिन्हा ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया. कार्यक्रम के दौरान रेडियो ज्ञानस्थली के निदेशक डा. दीपेन सिन्हा ने रेडियो परिसर में डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्से प्रारंभ करने की घोषणा की।
उन्होंने बताया की डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्से गोंडा जिले में शुरू होने वाला पहला कोर्से है तथा यह 6 माह का डिप्लोमा कोर्से है. तत्पश्चात आर. जे. अदनान एवं आर. जे. मनु ने डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्से की विषयवस्तु के बारे में विस्तार से बताते हुए कोर्से की विशेषताओं एवं उपयोगिता पर डिजिटल कैमरे की सहायता से प्रकाश डाला।
A.T.C Labs न्यू जर्सी U.S.A की कंपनी के सहयोग से ज्ञानस्थली में 89.6 F.M. रेडियो ज्ञानस्थली के नए स्टूडियो का निर्माण किया गया है अनिल कुमार, सरफराज खान, राघवेन्द्र ओझा पुनीत राय के अथक परिशर्म से नए स्टूडियो का निर्माण हुआ है इस नवनिर्मित स्टूडियो का फीता काटकर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल उद्घाटन किया तथा नए स्टूडियो के लिए शुभकामनायें दी.l मुख्य अतिथि विनीत जयसवाल ने रेडियो ज्ञानस्थली परिसर में गोंडा जिले के शुरू हो रहे पहले डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्से के लिए महाविद्यालय एवं रेडियो ज्ञानस्थली परिवार की सराहना की तथा उन्होंने कहा की यह कोर्से गोंडा के लोगों के लिए बहुत उपयोगी एवं रोजगारपरक साबित होगा।
योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर योग के माध्यम से पंजाबी डांस की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन उन्नति एवं आयुषी ने किया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से डा. नीलम छाबडा, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. आशु त्रिपाठी, डा. रश्मि दिवेदी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, कंचनलता पाण्डेय, डा. तन्वी जयसवाल, सुनीता मिश्रा, डा. डी कुमार, डा. कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, हिमांशी मिश्रा, सुषमा सिंह, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, तबरेज मंसूरी, सविता मिश्रा, राजेश मिश्रा, आर. जे. स्वेता, वीना,साक्षी, हरिओम, इन्द्रेश श्रीवास्तव, अवधेश अग्रवाल, अजय पाठक, प्रदीप मिश्र, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, इला श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, किशन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, ननकू, संतोष, रमेश, कमल, राम अचल यादव आदि उपस्थित रहे.
,
,
You must be logged in to post a comment.