उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ज्ञानस्थली का 7 दिवसीय एन एस एस शिविर आरम्भ,

गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में उपरहितनपुरवा स्थित महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंड्री स्कूल में 7 दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ एल.बी.एस. पी.जी. कॉलेज गोंडा शिक्षाशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. त्रिलोचन सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया. सर्वप्रथम छात्राओं ने सभी आगन्तुको के स्वागत में स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. तत्पश्चात समता धनकानी के निर्देशन में योगा विभाग की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर एक नृत्य प्रस्तुत किया I कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रदूषण पर राधा मिश्रा ने कविता, अल्फिया शेख, ख़ुशी एवं कशिश ने रंगोली, मरियम ने Taekwaondo तथा अल्फिया शेख ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया ई

मुख्य अतिथि डा. त्रिलोचन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाना एक सामाजिक एवं सराहनीय कार्य है I उन्होंने स्वय सेविकाओं के कार्यों की प्रशंसा की I राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्र्माधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह ने बताया की शिविर के प्रथम दिन एन.एस.एस. की छात्राओं ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की I शिविर के प्रथम दिन का थीम “ हम सफ़र में हैं “¼we are on road½ रहा जिसको सुन्दर तरीके से प्रतिष्ठा ने समझाया I सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा एवं वंदना सरोज ने किया I संध्या के बौधिक कार्यक्रम में आर जे मानवेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वछता के महत्त्व को समझाया एवं एन.एस.एस प्रतिभागियाओं से प्रश्न पूंछे कार्यक्रम का समापन एन.एस.एस. लक्ष्य गीत गाकर हुआ I छात्राओं में शिविर को लेकर के बहुत उत्साह दिखा।

शिविर में मुख्य रूप से डा. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डा, नीलम छाबड़ा, डा. हरप्रीत कौर, डा. तन्वी जयसवाल, डा. डी कुमार, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, राजेश मिश्रा, तबरेज, अरविन्द कुमार पाठक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मंगली राम, वंदना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे I

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: