उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

कुम्भकारों से मिली छात्रायें, सीखा कुल्हड़ बनाना

गोण्डा। गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में उपरहितनपुरवा स्थित महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंड्री स्कूल में 7 दिवसीय शिविर कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर अतिथि कार्यक्रम प्रबंधक आयुष डा. अमित सिंह द्वारा आयुष के विषय में बताते हुए, प्रवीन तिवारी योग प्रशिक्षक एवं करुणेश पटेल द्वारा योगाभ्यास कराया गया तथा योग के बारे में जानकारी दी गयी।

इसके पश्चात् कार्यक्रमाधिकारी डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में स्वयं सेविकाओं द्वारा उपरहितन पुरवा एवं रानी पुरवा में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रैली निकाली गई I जिसके माध्यम से लोगों को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।
एन. एस. एस. सहभागियों ने कुम्हार बस्ती में जाकर हस्तकला, मिट्टी के कुल्हड़ बनाने की जानकारी कुम्हारों द्वारा ली, साथ में कुल्हड़ बनाना भी सीखा ई

कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह ने एन. एस. एस. स्वयं सेविकाओं को चार ग्रुप में बांटा है तथा हर ग्रुप का एक लीडर बनाया है I जिसमे ग्रुप मदर टेरेसा की ग्रुप लीडर अफीफा, महात्मा गाँधी ग्रुप की लीडर सुधा मिश्रा, स्वामी विवेकानन्द की सुरभि उपाध्याय एवं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की निशा तिवारी है, सुपर लीडर ख़ुशी मिश्रा अनुशासन लीडर राधा मिश्रा एवं मरियम है I
सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अल्फिया शेख, कशिश सिंह, ख़ुशी जयसवाल, आंचल यादव, मरियम, राधा मिश्रा, शालिनी सिंह, आस्था श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया I
बौधिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉलेज के शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डा. आशु त्रिपाठी ने “ शिक्षा एक निवेश है “ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया तथा नेत्र विशेषज्ञ डा. विवेक मौर्या के द्वारा नेत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई I

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: