उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

प्लास्टिक मुक्त भारत, छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के तत्वाधान में उपरहितनपुरवा स्थित महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंड्री स्कूल में 7 दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर सर्व प्रथम प्रार्थना के पश्चात् योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार एवं करुणेश पटेल द्वारा योगाभ्यास कराया गया I इसके पश्चात् कार्यक्रमाधिकारी डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह एवं विजय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में “ प्लास्टिक मुक्त भारत “ की थीम पर एक जागरूकता रैली में नुक्कड़ नाटक के द्वारा अल्फिया, कशिश, निधि, खुशबू, काजल, एवं ख़ुशी ने ग्रामीणों को जागरूक किया I

शिविर के चतुर्थ दिन आयोजित की गई रंगोलो प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित किया गया जिसमे प्रथम स्थान एन.एस.एस. की छात्रा सुधा, ख़ुशी, एवं रूबी, द्वितीय स्थान पूर्णिमा, ख़ुशी जयसवाल, कशिश एवं तृतीय स्थान राधा, निशा, शालिनी, तथा तनिष्का को प्राप्त हुआ I

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाँव के महिलाओं द्वारा लोकगीत का आयोजन किया गया, तत्पश्चात कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डा. डी. कुमार एवं राजेश मिश्रा के द्वारा “आधुनिक युग में बैंकों की भूमिका “ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया I
बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आंचल जयसवाल के द्वारा त्वचा के देखभाल के बारे में जानकारी दी गई I

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: