उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चिकित्साकर्मियों का संघर्ष लाया रंग, हटाई गईं पूजा जायसवाल, डा अतुल सोनकर ने संभाला कार्यभार

गोंडा।पंडरी कृपाल सीएचसी में एएनएम बीएचओ,वा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा लगातार अधीक्षक के विरुद्ध चल रहे क्रमिक अनशन के फलस्वरूप आखिरकार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने अधीक्षिका डॉक्टर पूजा जयसवाल को हटा कर वहां नए चिकित्साधिकारी के रूप में डॉक्टर राहुल सोनकर को प्रभार सौंप दिया है। डॉक्टर राहुल इसके पूर्व कोविड के दौरान यहां अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे कानपुर नगर मेडिकल कॉलेज से एमडी करने के पश्चात दुबारा यहां तैनात किए गए है।

भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिल कर वे राजकीय कार्यों को बेहतर ढंग से करने का भरपूर प्रयास करेंगे। अधीक्षिका को हटाए जाने के पश्चात कर्मचारी राहत महसूस कर रहे है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: