गोण्डा। रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन,मारवाड़ी समाज एवं श्री विनायक चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर श्री राम जानकी धर्मशाला रानी बाजार में दिव्यांगों को उनकी जरूरत के उपकरण वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मानित भी किया गया आयोजकों और अतिथियों की ओर से हौसला मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
पहले दिन भी बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। महावीर विकलांग सहायता समिति नई दिल्ली के सहयोग से जनपद के साथ देवीपाटन मंडल के अलावा अन्य प्रदेशों से 310 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। मौके पर ही नाप लेकर उनके कृत्रिम हाथ ,पैर बनाए गए। साथ ही उन्हें व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, सुनने की मशीन, बैसाखी व अन्य जरूरत का सामान भी वितरित किया गया।
रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन एवं मारवाड़ी समाज के आयोजको ने कहा कि दिव्यांग कमजोर नहीं बल्कि सबसे अधिक सशक्त होते हैं। शारीरिक कमियों के बावजूद जिस संघर्ष और ढृढ़ संकल्प के साथ वह आगे बढ़ते हैं, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि यदि दिव्यांगजनों को सुविधाएं देकर सृजनात्मक कार्यों की तरफ मोड़ा जाए तो वह राष्ट्र की उन्नति में अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। दिव्यांग सहायता शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा, एकल विद्यालय जागृति महिला मंडल, राम जानकी धर्मदा समिति , आर्ट ऑफ़ लिविंग, तथा कायस्थ समाज, का अहम योगदान रहा।