गूगल प्ले पर उपलब्ध है एप्प
गोण्डा। जिले के ही नहीं बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों के क़ानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सरल और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराने की पहल जिले के प्रख्यात अधिवक्ता ने की है, ये सहायता वे उन्हें गूगल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराएँगे।
विद्यार्थी गूगल ऐप पर जाकर या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर दीक्षित लॉ क्लासेज में अपना पंजीयन कराकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।https://clpgroot.page.link/gmjV
दीक्षित लॉ क्लासेज के माध्यम से अधिवक्ता पंकज दीक्षित अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं जिसमे प्रमुख रूप से हिंदी ड्राफ्टिंग क्रिमिनल, सिविल और रेवेन्यू के मामले, सम्पूर्ण कोर्ट प्रैक्टिस इसमें भी सिविल, क्रिमिनल तथा रेवेन्यू के प्रकरण शामिल होंगे।
इसी तरह मुकदमो के दौरान होने वाली बहस का भी पूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा। उच्च न्यायालय सहित उच्चतम न्यायालय के लीडिंग जजमेंट से सम्बंधित सम्पूर्ण चर्चा, लोकल लॉ पर ड्राफ्टिंग/ बहस/ लिखित बहस। जिन अधिवक्ताओं ने हाल ही में प्रैक्टिस आरम्भ की है उन्हें भी ड्राफ्टिंग, बहस की प्रैक्टिस कराई जाएगी।
ज्ञात हो की चन्द वर्षो में ही जनपद ही नहीं उच्च न्यायालय में भी अपनी कार्यशैली से फायरब्रांड अधिवक्ता की छवि हासिल करने वाले अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने क़ानून के विद्यार्थियों के लिए ये अनूठी पहल कर जिले में अपना एक विशेष स्थान बना लिया है खासकर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से, इसमें शक की कोई गुंजाईश नहीं की उनकी ये पहल विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है जो आगे चलकर उनके भविष्य में मील का पत्थर अवश्य बनेगी।