गोण्डा। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या की उच्च स्तरीय जांच ,पत्नी को सरकारी नौकरी ,पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी गोंडा के नि. जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से भेजा गया ।
जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी परिसर में जबरदस्त नारेबाजी की जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा कर न सके वह सरकार निकम्मी है ,राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारो को गिरफ्तार करो, परिवार को एक करोड़ मुआवजा दो, जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।