नाबालिग आदिवासी किशोर के घटी अमानवीय घटना
जोधपुर (राजस्थान)। दुकान पर महीनों काम करने के बाद ज़ब किशोर द्वारा अपनी मजदूरी मांगी गईं तो मजदूर के बदले उसे मारने पीटने के साथ उसके मुँह पर पेशाब करने और उसकी जेब में रखें रुपये और मोबाइल छीनने की अमानवीय घटना सामने आई है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हैरान करने वाली घटना जोधपुर के एक मिठाई दुकान की है, बताया जा रहा है यहाँ एक किशोर जो की आदिवासी है पिछले कुछ माह से दुकान पर काम कर रहा था, पिछले दिनों ज़ब उसने काम से छुट्टी मांगते हुए घर जाने की बात और अपनी मजदूरी मांगी तो दुकान मलिक आग बबूला हो गया और किशोर को मारपीट कर भगा दिया।
इतना ही नहीं ज़ब वह घर जाने के लिए बस अड्डे पहुंचा तो वहां से उसे अगवा कर ले जाया गया और फिर उससे मारपीट की गईं, आरोप है इस दौरान उसके मुँह पर पेशाब भी किया गया, इतने पर भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसके साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की गईं। पीड़ित किशोर के अनुसार मारपीट के बाद उसके पास रखें रुपये और मोबाइल भी आरोपियों ने छीन लिया और उसे वहां से भगा दिया।
घर पहुँचने पर ज़ब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस की शरण ली, पुलिस ने मामले को दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।