उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

आपात काल के लिए तैयार है चिकित्सालय:- प्रमुख अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी

गोंडा। होली पर्व को देखते हुए मेडिकल कालेज का संबद्ध जिला चिकित्सालय आपात काल के लिए तैयार है। यह कहना है। प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी का उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए पहले से ही चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट है।

होली पर विशेष रूप से चिकित्सकों कर्मचारियों एवं आवश्यक जरूरी उपकरणों दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।आपात स्थिति के लिए 20 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। इमरजेंसी सेवा के निर्बाध संचालन के लिए चिकित्सकों के ड्यूटी शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। सीएमओ कार्यालय के द्वारा भी चिकित्सकों की मांग की गई थी जो की पूरी हो चुकी है। चिकित्सालय किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: