नेता की धमकी से डरे सिपाही ने लचकाई थी कमर
पटना। होली में नेता की धमकी से डरे सिपाही द्वारा कमर लचकाये जाने को उच्चाधिकारियों ने सज्ञान में लेते हुए आज सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया, सिपाही नेता की सुरक्षा में लगा हुआ था।
होली क हुड़दंग में मर्यादा भूले राजद के नेता तेजप्रताप यादव ने धमकी देते हुए अपनी सुरक्षा में लगे सिपाही दीपक को अपने साथ ठुमके लगाने को विवश किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ और वायरल वीडियो को सज्ञानं में लेते हुए आज अधिकारियों द्वारा सिपाही दीपक को लाइनहाजिर कर दिया।
ज्ञात ही की कल तेजप्रताप यादव ने सिपाही को धमकी दी थी की यदि उसने ठुमके नहीं लगाएं तो उसे सस्पेंड कर दिया जायेगा, तेजप्रताप के इस आचरण और धमकी का मामला अभी राजनैतिक गालियारों में चर्चा का विषय बना ही हुआ था की बेचारे सिपाही दीपक पर लाइनहाज़िरी की गाज गिर गईं।