महाराष्ट्र राजनीति लाइफस्टाइल

“सौ बार पढ़े नमाज़ लेकिन विज्ञान को भी करें आत्मसात” किस नेता ने दी मुस्लिमों को नसीहत

Written by Vaarta Desk

विधायकी के दौरान मिले इंजीनियरिंग कालेज दे दिया था मुस्लिम संस्था को 

(नागपुर) महाराष्ट्र। समुदाय के अधिकतर लोगों के छोटे मोटे कामों तक सीमित रहने पर आज भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री द्वारा उन्हें नसीहत दी गईं है की वे चाहे सौ बार नमाज़ पढ़े लेकिन विज्ञान को भी आत्मसात करें जिससे उनके साथ साथ देश का भविष्य भी उज्जल हो सकें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिमों को ये नसीहत उस समय दी ज़ब वे यहाँ एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा की चाय की टपरी, पान का ठेला, कबाड़ की दुकान, ट्रक चालक और क्लीनर ये पांच काम ऐसे हैं जिनमे मुस्लिम समुदाय विशेषकर लगा हुआ है, इन पांच कामों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में इनकी भागीदारी न क बराबर है।

उन्होंने कहा की आप मस्जिद में सौ बार नमाज पढ़े लेकिन भविष्य सुधारने के लिए विज्ञानं को आत्मसात करना अति आवश्यक है इसके बिना न तो आप अपना ही भविष्य सुधार सकते हैं और न ही देश क विकास में अपना कोई योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने एक बड़ी बात बताते हुए कहा की उन्हें लगता है की देश में शिक्षा की आवश्यकता यदि किसी समाज को सबसे ज्यादा है तो वो मुस्लिम समाज है और उन्होंने इसीलिए अपनी विधायकी क दौरान मिले इंजीनियरिंग कालेज को नागपुर की मुस्लिम संस्था अंजुमन इस्लाम को दे दिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: