अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

अप्राकृतिक सम्बन्ध से किया इंकार तो पति ने की पिटाई, देवर ने भी किया बलात्कार का प्रयास

Written by Vaarta Desk

दहेज़ लोभियों के चंगुल में फंसी महिला की दर्दभरी दास्तां 

सास, ससुर, पति, देवर और ननद के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 

गाज़ीपुर। दहेज़ को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने की खबरें तो सामान्य हो चली हैं लेकिन दहेज़ को लेकर महिला पर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दबाव, देवर द्वारा बलात्कार का प्रयास, खाने में थूकने जैसे घटनाये शायद ही कहीं सुनाई दी हों।

जी हाँ इस पीड़िता के साथ ये सब हुआ है। मामला गाज़ीपुर के थाना भावरकोल अंतर्गत एक गाँव का है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ की एक युवती की शादी कमलेश यादव नाम के साथ वर्ष 2022 में हुई थी, पीड़िता के अनुसार विवाह के शुरुआती माह तो ठीक ठाक गुजरे लेकिन उसके बाद दहेज़ को लेकर उसे ताने मारे जाने लगा यहीं नहीं धीरे धीरे उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी।

युवती का आरोप ये भी है की इस बीच उसे मारपीट कर घर से भगा भी दिया गया, पुलिस के सामने समझौता होने के बाद कमलेश उसे घर तो ले आया लेकिन उसपर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने लगा जिससे इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गईं, इस बीच देवर अखिलेश यादव ने भी उसके साथ बलात्कार करने का बुई कई बार प्रयास किया।

इतना ही नहीं उसके विरोध के चलते उसे कई कई दिन भूखा भी रखा गया और ज़ब खाना दिया भी तो उसमे थूक कर दिया। पीड़िता ने ये भी बताया की इसीबीच पिता जी सेवानिवृत हुए तो उनको मिले पैसे में भी ससुराल पक्ष द्वारा अपना हक़ जताते हुए पैसे की मांग की जाने लगी जिस कारण भी उसके साथ मारपीट की गईं।

ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना से आजिज युवती ने पुलिस की शरण में अपनी आपबीती सुनाई जिसपर पुलिस ने सास, ससुर, पति, देवर और ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: