गोण्डा। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं नगर के नालों पर अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण कराने सहित अन्य कई मुद्दों पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के आगामी दौरे पर उन्हें मांगपत्र देने का निर्णय लिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जनपद आ रहे हैं उन्हें नालों पर किये जा रहे अवैध स्थाई निर्माण से अवगत कराते हुए इस पर कड़ी कार्यवाई की मांग के साथ लखनऊ गोण्डा रेलमार्ग पर उपरिगामी सेतु के साथ सरयू पुल को फोरलेन करना, बालपुर से परसपुर राजापुर तुलसीधाम होते हुए पसका संगम तक के मार्ग को टू ले किये जाने तथा नगर को आये दिन लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की जाएगी।