उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

चित्रांश कल्याण समिति का होली मिलन समारोह संपन्न

Written by Vaarta Desk

इतिहास के पन्नों में दर्ज कायस्थों के गौरव को बढाऐ रखना हमारा कर्तव्य ,होली प्रेम का त्यौहार__मंत्री अरूण कुमार सक्सेना

गोण्डा। समिति द्वारा आयोजित आठवां होली मिलन समारोह डॉक्टर संपूर्णानंद प्रेक्षाग्रृह में संपन्न हुआ जिसके मुख्यअतिथि रहे डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित हुआ तत्पश्चात् भगवान चित्रगुप्त की भव्य आरती, स्तुति व स्वागत गीत वाणी श्रीवास्तव के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई, समिति के संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव (ज्योतिषाचार्य) अनिल कुमार, ओमप्रकाश व प्रेम शंकर लाल अध्यक्ष दिलीप कुमार मंत्री सुशील श्रीवास्तव महिला विंग अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, सरक्षक सुषमा, महामंत्री निरुपमा, वीणा,शशी,के साथ ही कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, ऑडिटर आनंद ,उपाध्यक्ष अरविंद,संतोष कुमार, आईबी श्रीवास्तव, अवधेश व संजय उक्त सभी लोगों ने मंत्री को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप, सुदीप, राजकुमार,व संन्तोष मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अतुल श्रीवास्तव,शौरभ व बसंत, देवेन्द्र, ब्रजबिहारी, पंकज(सुवस्तु) ने माला पहनकर मंत्री का किया भव्य स्वागत। होली मिलन समारोह के अवसर पर वाणी श्रीवास्तव, समृद्ध, अलंकृता, कौस्तुभ व, शान्वी,शौर्य अथर्व द्वारा पेश की गई संस्कृतिक झलकियां मन मोह रही थी जबकि राजकुमार के होली गीत सभी सभी झूमने पर मजबूर हो गये ।जिस समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के०के० श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य मनीष सिंह श्रीवास्तव,महेश तिवारी,थायरोकेयर के अमित जी, , विवेक मणि , विनोद कुमार , अभय प्रधान, अनिल चित्रांशी, नवीन, अरविंद उर्फ गप्पू, पंकज सिंन्हा,अश्विनी समेत सैकड़ो कायस्थ मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अन्त मे मंत्री जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कायस्थों का समाज, इतिहास, देश की आज़ादी मे महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाई कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने किया!

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: