गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में पुलिस के साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विनीत जायसवाल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिये क्या करें तथा क्या न करें विषय एवं मिशन शक्ति पर विस्तार से बताया तथा साइबर हेल्प लाइन नं0 1930, वुमेन्स हेल्प लाइन नं0 1090 तथा पुलिस हेल्प लाइन नं0 112 के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विनीत जायसवाल ने छात्राओं से उनकी समस्यों के बारे में जानकारी ली तथा उसके निस्तारण के उपाय भी बताये। इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा गोल्डी मिश्रा ने पुलिस हेल्प लाइन नं0 112 के बारे में, प्रतिभा ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में तथा उन्नति ने वोमेन्स हेल्प लाइन नं0 1090 के बारे में पुलिस अधीक्षक से सवाल पूछे तथा पुलिस अधीक्षक ने उनके सवालों केे उत्तर दिये।
गोण्डा पुलिस द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को एंटी रोमियो के फीडबैक के फार्म वितरित करके उनसे एंटी रोमियो के फीड बैकिंग की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन डा0 नीलम छाबड़ा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डा0 हरप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 रश्मी द्विवेदी, कंचनलता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, किरन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, डा0 डी कुमार, अर्जुन चौबे, सुबेन्दु वर्मा, डा0 कुमकुम सिंह, प्रियंका तिवारी, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली, विजय, मनोज, गंगेश, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव आदि समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.