उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

अनुशासन और सामंजस्य सिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना:- प्रो जीतेन्द्र सिंह

गोण्डा। शनिवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय इकाई की सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शिविर प्रांगण में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चमन कौर के दिशा निर्देशन में स्वयंसेविकाओं द्वारा योग किया गया।

प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा स्वयं को स्वस्थ रखना भी प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।इसी के साथ अपने परिवार के प्रति, समाज के प्रति, अपने जिले के प्रति ,अपने राज्य के प्रति, अपने देश के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, कुछ भूमिका होती है यह जिम्मेदारी, यह भूमिका तब और बढ़ जाती है जब हम राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठन के स्वयंसेवक होते हैं ।

प्रोफेसर जितेंद्र सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के शिविर स्वयंसेविकाओं को अनुशासित जीवन जीना, आपस में तालमेल बिठाकर सामंजस्यपूर्ण जीवन बिताना और नेतृत्व क्षमता में विकास करने में सहायता करते हैं। इसलिए सभी का प्रकृति के साथ जोड़कर रहने व साथ ही साथ युवाओं में कौशल विकास और डिजिटल भारत जैसे मिशन से अधिक से अधिक जुड़कर रहने के लिए अभीप्रेरित किया जाता है।

आज स्वयंसेविकाओं के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूही BA प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान, राधा शुक्ला बा सेकंड सेमेस्टर द्वितीय स्थान ,एवं कमल शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सावधानी हटी दुर्घटना घटी जन जागरूकता रैली रैली निकाली गई ।

भोजन अवकाश के बाद बौद्धिक सत्र में प्रो शिवशरण शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य में संस्कारों का रोपण करना है अगर व्यक्ति सुसंस्कृत है तो व्यक्ति समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहायक बनेगा वर्तमान भौतिक युग में हम हमारे संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। एन एस एस जैसी योजनाओं से जुड़ने पर व्यक्ति में सेवा का भाव उत्पन्न होता है। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका निधि चौधरी द्वारा किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: