योगी समर्थकों को कहाँ लाखैरा और गुंडा
राणा के अपमान पर अपनी फजीहत कराने के बाद भी नहीं सुधरे सुर
गोण्डा। देश और राजपूत गौरव राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) पर हुए विवाद के बीच उनपर अभद्र टिप्पणी करने पर राजपूत समाज सहित समस्त सनातनियों द्वारा अपनी लानत मलानत कराये जाने के बाद भी नहीं सुधरे इस छुटभइये कांग्रेसी नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी ओछी और अभद्र टिप्पणी कर दी हैं, उसकी टिप्पणी से सम्पूर्ण सनातनी समाज में इस कांग्रेसी के विरुद्ध एक बार फिर आक्रोश व्याप्त होता दिखाई दे रहा हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं प्रदेश में मृतप्राय हो चुके कांग्रेस के एक ऐसे नेता की जो कहने को तो लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हैं लेकिन भाषा शैली और कृत्यो से ज़ाहिलों को भी मात दे रहा हैं, इस नेता का नाम है तरुण पटेल, जी हाँ महाराणा सांगा पर सपा नेता रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए बयान के बाद इस नेता ने भी उसी के नक़्शे कदम पर चलते हुए राणा का अपमान किया था जिस पर सोशल मीडिया पर उसकी लानत मलानत तो हुई थी कुछ जगहों पर शारीरिक कुटाई का भी सामना करना पड़ा था।
अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था की तरुण पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पड़ी कर अपनी सामत एक बार फिर बुला ली। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में ये योगी को सबसे बड़ा नमूना कहता दिखाई दे रहा हैं, यहीं नहीं इसने योगी के समर्थकों को भी नहीं छोड़ा, उन्हें गुंडा और लाखैरा तक बता दिया।
कांग्रेसी नेता के ताज़ा बयान पर सोशल मीडिया में आ रही प्रतिक्रियाओं पर नज़र डाली जाये तो इस बार ये मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा हैं जो किसी बड़ी घटना में बदल सकता है।