एक साल में दूसरी बार RBI ने रेपो रेट में 0.25 अंकों की कमी करके महंगी EMI भरने वालों को कुछ राहत देने की कोशिश कि है।रेपो रेट अब 6.25% से घटकर 6.00% हों जायेगा।
SDF को भी 5.75 कर दिया है। Bank Rate को भी 6.25 कर दिया है इससे बैंकों को जरूरी होने पर RBI से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।
हालांकि RBI के प्रयासों के बाद भी महंगाई दर RBI के टारगेट के अनुसार है और GDP ग्रोथ भी स्टेबल बनी हुई है, RBI का रेट कम करने का निर्णय जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा, वही बैंकों और बैंकों के ग्राहकों को बढ़ी राहत देगा।
RBI का कहना है कि टैरिफ वार पर भी उसकी नजर बनी हुई है।
अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग
You must be logged in to post a comment.