भारतीय रेड क्रास सोसायटी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
गोण्डा। रविवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे भारतीय रेड क्रास सोसायटी की श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज यूनिट, गोण्डा में प्राथमिक उपचार पर आधारित त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 आदित्य वर्मा – एडीशनल सी0एम0ओ0, वर्षा सिंह, उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति, प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रोफेसर आर0बी0एस0 बघेल, नैक प्रभारी प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह, प्रोफेसर बी0पी0 सिंह, प्रोफेसर आर0एस0 सिंह, डॉ0 चमन कौर, डॉ0 घनश्याम द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा एवं सी0पी0आर0 की उपादेयता के विषय में बताया। वर्षा सिंह ने अपने सम्बोधन में विकास में स्वास्थ्य की उपादेयता के साथ पोषण पर विशेष बल दिया। प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुये प्राथमिक चिकित्सा की महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को अभिप्रेरित किया।
संचालन व अतिथियों का परिचय रेड क्रास इकाई के प्रभारी प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल ने किया तथा स्वागत डॉ0 ममता शुक्ला व डॉ0 हरीश शुक्ला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 पुनीत कुमार ने किया।
ट्रेनर आशीष शर्मा ने प्राथमिक चिकित्सा क्यों आवश्यक है? इस पर प्रकाश डालते हुये कहा कि समाज में सभी व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिये ताकि आकस्मिकताओं का सामना किया जा सके। उन्होंने गोल्डेन ऑवर की चर्चा करते हुये बताया कि दुर्घटना की स्थिति में पहले घण्टे का विशेष महत्व है। यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उचित प्राथमिक उपचार मिल जाये और उसे समय पर अस्पताल पहुँचा दिया जाये तो उसके जीवन की रक्षा हो सकती है।
आज के प्रशिक्षण में सामान्य जीवन रक्षक तकनीकी, प्राथमिक उद्देश्य, प्राथमिक चिकित्सक व उनके गुण, प्राथमिक चिकित्सा व उसके सुनहरे नियम (क्त्ै।ठब्), कृत्रिम श्वसन के विभिन्न तरीके, मरीजों का परिवहन, सी0 पी0 आर0 करने का तरीका तथा आपातकालीन घटना से निपटने के उपायों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर अभिजीत यश भारती, राम भरोस, शंकर दयाल, रमेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।
You must be logged in to post a comment.