गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अवेधानिक रूप से जप्त किए जाने और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ दुर्भावना पूर्वक चार सीट दाखिल किए जाने के विरोध में गोंडा कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन मैं प्रमुख रूप से ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को अवैधानिक रूप से सीज किए जाने और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आरोपित किया है जिसका उद्देश्य सिर्फ विपक्ष के प्रति दुर्भावना पूर्ण की राजनीति और आने वाले बिहार विधानसभा चुनावो को प्रभावित करना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।