नहीं हुई कार्यवाई तो होगा बड़ा आंदोलन
गोण्डा। नगर में कई जगह चल रहे हैं बड़े जानवरों की अवैध कटान पर प्रदेश व केंद्र की सरकार की सख्ती के बावजूद कई जगह ये कार्य धड़ल्ले से चल रहा है यहीं नहीं नगर के बीचो-बीच व मंदिर मार्गों पर भी बड़े छोटे जानवरों सहित मुर्गो को काटा जा रहा है।
विश्व हिंदू महासंघ भारत ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपा और मांग की कि जनपद में चल रहे अवैध बूचड़खाने बंद हो तथा मंदिर मार्ग पर खुलेआम बिना पर्दे के काटे जा रहे जानवर तथा मुर्गी मुर्गे पर नकेल कसते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही संघ ने यह भी मांग की कि अभी हाल ही में थाना छपिया के अंतर्गत गौरा चौकी क्षेत्र जहां गौकशी के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर अभीतक कोई कार्यवाई नहीं की गईं हैं इन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाई की जाये।
प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि हमारी मांगे यदि नहीं मानी गई तो हम व हमारा संघ आंदोलन करने के लिए होगा मजबूर, ज्ञापन देते समय जनपद के दर्जनों अधिवक्ता के साथ राजकुमार द्विवेदी ,राजेश कुमार द्विवेदी ,अतुल कुमार श्रीवास्तव, गौ रक्षा प्रकोष्ठ उमेश कुमार श्रीवास्तव दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।