वैसे तो वर्दी में शराब का सेवन करते पुलिसकर्मियों के वीडियो तो आपने कई देखें होंगे लेकिन वर्दी के साथ साथ रायफल से लैस सिपाही का सड़क पर गिरते परते वीडियो अपने नहीं देखा होगा और देखना चाहते हैं तो समाचार में संलग्न वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं।
नशे में बुरी तरह धुत इस सिपाही का वीडियो किस जगह का है ये तो नहु पता लेकिन स्थिति चिन्ताजनक इसलिए हैं की रायफलधारी इस पुलिस कर्मी को जो रायफल जनता की सुरक्षा के लिए दी गईं हैं वो इस स्थिति में आम जनता के लिए कितनी घातक हो सकती हैं इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता हैं।