परिजनों ने किया मामले को दबाने का प्रयास तो सहेलियों ने किया खुलासा
सहरसा (बिहार)। शादी की खुशियों वाले घर में मातम का माहौल समा जाये और उसका कारण मात्र एक लहंगा हो तो शायद आप इस पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन यहीं सच है और इसी कारण शादी के घर की एज नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।
हैरान करने वाला मामला जिले के बिहरा थाना अंतर्गत ग्राम दुम्मा का है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बालिका ने आत्महत्या की उसकी बहन की शादी होने वाली थी जिसमे बालिका ने परिजनों से लहंगे की मांग रखी थी, परिजनों द्वारा उसकी मांग ठुकरा दिए जाने से आहत बालिका ने सेल्फॉस खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की।
घटना सोमवार की है, जानकारी मिलते ही परिजनों ने 16 वर्षीय नाबालिग आरती को आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया जहाँ रति आठ बजे डाक्टरों ने बालिका की मृत घोषित कर दिया, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर उसे अंत्यपरिक्षण हेतु भेज दिया।
हैरानी वाली बात तो ये रही की परिजनों द्वारा मामले को छुपाने के लिए बालिका के मानसिक तनाव से गुजरने को आत्महत्या का कारण बताया लेकिन आरती के साथ पढ़ने वाली सहेली छात्राओं ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की लहंगा न मिलने से आरती काफ़ी परेशान थी जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर मामले की जाँच कर रही है।