गोंडा ! मंगलवार को आर पी ऍफ़ ने रेलवे संपत्ति की चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जांच आरम्भ कर दी !
आर पी ऍफ़ गोंडा निरीक्षक प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, कान्स धर्मेंद्र यादव व कान्स अरशद अली आपराधिक गतिविधि निगरानी व रात्रिगश्त करते हुए गोण्डा स्टेसन के प्लेटफार्म संख्या 01 से होते हुए पश्चिमी यार्ड की तरफ जा रहे थे, रनिंग रूम के पीछे की तरफ यार्ड में पहुँचे तो उन्हें एक व्यक्ति अपने सिर पर कुछ वजनी सामान रखे यार्ड की तरफ से उत्तर साइड से रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए तेजी के साथ रानीबाजार ओवरब्रिज की तरफ जाता दिखाई दिया। शक होने पर आगे बढ़े तथा उक्त व्यक्ति के करीब आने पर उसे रुकने हेतु आवाज दिया तो वह हड़बड़ा कर सिर पर रखे सामान को छोड़कर भागने लगा । जिसे स्टाफ की मदद से पोल संख्या 657/30 के उत्तर बहराइच की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वैशाली गुप्ता उर्फ दीपक गुप्ता पुत्र स्व. जुग्गीलाल गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी खलवा मुहल्ला थाना बलरामपुर देहात जिला बलरामपुर एवं वर्तमान पता चमार टोली गुड्डू के घर के बगल में, रानीबाजार थाना नगर कोतवाली जिला गोण्डा बताया। उसके पास की सफेद रंग की बोरी में ले जा रहे सामान को उसी से पलटवा कर देखा गया तो रेलवे लाईन के निचे लगने वाला 01अदद सीएसटी 9 मिला जिस पर ramat 10257 अंकित पाया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यहीं लाइन के उत्तर तरफ रखा लोहे में से निकाल कर ले जा रहा था ,जिसे किसी चलते फिरते कबाड़ी को बेच देता , उक्त रेल सम्पति को अपने साथ ले जाने के बाबत अधिकार पत्र की मांग किया गया तो किसी प्रकार का कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नही कर सका। 3 Rp (up) act का बखूबी जुर्म बनता पाकर समय करीब 05.10 बजे उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा रेसुब पोस्ट गोण्डा पर मुअस.02/19 धारा 3 rp (up) act s/v वैशाली गुप्ता उर्फ दीपक गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.