सामान्य प्रेक्षकों के नम्बर जारी, प्रेक्षकों को सीधे फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
गोंडा ! अब निर्वाचन से जुड़ी शिकायतें निर्वाचन आयोग से आए हुए सामान्य प्रेक्षकों के मोाइबल नम्बरों पर भी सीधेे फोन करके भी की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोण्डा लोक सभा क्षेत्र के जनरल आब्जर्बर राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर के मोबाइल नम्बर 9455702859 तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के जनरल आब्जर्बर मधुकर राजे अरदद के मोबाइल नम्बर 9450934557 पर काॅल करके शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हंै।