पांच दिन बाद आया होश तो पत्नी को दी सूचना, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामपुर। सनातन धर्म में जिन किन्नरों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और मांगलिक कार्यक्रमों के बाद उनका घर में आना और आशीर्वाद दिए बिना कार्यक्रम को अपूर्ण माना जाता है वही किन्नर ज़ब ऐसे गंभीर अपराध में लिप्त पाए जाये जिससे किसी की पूरी जिंदगी तबाह हो जाये तो समाज में उनकी स्वीकारोक्ति पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।
बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाली ये घटना जिले के एक ऐसे युवक से जुड़ा है जो किन्नरों के साथ रहकर कार्यक्रमों में भाग लेता था, पीड़ित युवक के अनुसार कार्यक्रम के लिए ही वह बदायूं जा रहा था तभी रास्ते में किन्नर लवीणा और विकास मिले जिन्होंने उससे घर चलने को कहा, वह उनके साथ लवीना के घर चला गया जहाँ उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला कर दिया गया जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया और ज़ब उसे होश आया तो उसका निजी अंग गायब था।
युवक के अनुसार उसे होश पाँच दिन बाद आया था, ज़ब उसे पता चला तो उसने तुरंत अपनी पत्नी को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी, पत्नी ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसपर पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर आरोपी लवीना और विकाश को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं युवक की चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों का मानना है की संभव है लिंग परिवर्तन के साथ युवक के पेट में बच्चेदानी भी स्थापित की गईं हो jisk