एसपी तक पहुंची शिकायत, गिर सकती है बड़ी गाज
फोन पर करता था अश्लील बातें, वायरल हुआ ऑडिओ
बाँदा। ससुराल पक्ष से पीड़ित महिला को निरीह समझ उसे अपने झांसे में लाने की गन्दी नीयत से प्रकरण की जाँच कर रहा दरोगा महिला से फोन पर गन्दी बात कर उसे लुभाने का प्रयास करने लगा, हरकतों से परेशान महिला में पहले को दरोगा की बाते रिकार्ड की और उन्हें पुलिस अधीक्षक को भेज दिया, अब दरोगा पर विभागीय कार्यवाई की तलवार लटकने लगी है।
हालांकि ये घटना उन महिलाओं के लिए एक सीख भी है जो थोड़ी थोड़ी बात पर परिजनों को पुलिस से शिकायत की धमकी देती रहती हैं, फिलहाल ये घटना जिले के बरछा पुलिस चौकी अंतर्गत एक क्षेत्र की है जहाँ की निवासिनी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी, घटना की जाँच एस आई पवन पाण्डेय को मिली।
अकेली और असहाय महिला पर दिलफेंक दरोगा पवन पाण्डेय का दिल आ गया और वह उसे अपनी पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए। पहले तो दरोगा ने पीड़ित महिला का मोबाइल नम्बर लिया और उसे फोन करने लगे, महिला के अनुसार दरोगा उसे कभी भी फोन कर देते थे और इधर उधर की बाते करते थे, मामले की जाँच की बातों को छोड़कर।
महिला का आरोप है की इसी बीच दरोगा उसे अपनी गाड़ी से ससुराल भी लेकर गया और रास्ते भर अनर्गल और अश्लील बाते करता रहा, बाद में दरोगा ने फोन कर कहा की ज़ब आप गाड़ी में सो रहीं थी तो आपका चेहरा बड़ा मासूम लग रहा था. आपको छूने को मन कर रहा था. मन कर रहा था आपके बालों को सहलाऊं।
महिला ने कहा की दरोगा की बातों से परेशान होकर कॉल रिकार्ड करने का निर्णय लिया और रिकार्डिंग एसपी को भेज दी। फिलहाल एसपी से हुई शिकायत पर दरोगा पवन पाण्डेय को विवेचना से हटा दिया गया और मामले की जाँच शुरू कर दी गईं है।