अपराध बिहार राजनीति

भाजपा विधायक ने जनता को दी गाली, कांग्रेस ने उठाया सवाल, वीडियो वायरल

Written by Vaarta Desk

कमीशन खोरी की शिकायत पर बिफरे भाजपा विधायक

वैशाली (बिहार)। घटना बीते शुक्रवार के उस समय की बताई जा रही है ज़ब जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय सिंह अपने काफिले के साथ क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान करने पहुंचे थे।

अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक संजय सिंह जलभराव का निरिक्षण और जनता से संवाद कर ही रहे थे की इसी बीच किसी ने कह दिया कि सड़क बनाने में कमीशनखोरी हुई है, इसलिए ऐसा हुआ है।

इतना सुनते ही BJP विधायक बिफर गए और जनता को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी- कौन मां@#₹&@#& कहता है, मैंने कमीशन खाया है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने व्हाट्सप्प चैनल पर घटना का वीडियो शेयर करते हुआ आरोप लगाया है की इतने पर भी विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने चमचों से कैमरा बंद करवाया और कमीशन का आरोप लगाने वाले की जमकर पिटाई करवाई।

ये BJP नेताओं में सत्ता की हनक का शर्मनाक सबूत है- बिहार की जनता इस अत्याचार और अपमान के लिए इन्हें सबक जरूर सिखाएगी।

हालांकि विधायक ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा की न तो किसी को गाली दी गईं है और न ही जनता को अपमानित किया गया है, निरिक्षण के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा करने की कोशिश की थी जिन्हे डांटना पड़ा अब उसी को कांग्रेस अनावश्यक रूप से बढ़ाचढ़ाकर बता रहीं है।

About the author

Vaarta Desk

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: