उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

प्रिंसिपल ने फीता काट किया पी ओ सी टी लैब का उद्घाटन, थैलासीमिया, इलेक्ट्रोलाइट, कैंसर की जांचे भी अब होगी मुफ्त

मरीजों के मोबाइल पर जांच रिपोर्ट का पीडीएफ होगा उपलब्ध

गोंडा। बहु प्रतीक्षित पीओसीटी हाईटेक पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मेडिकल कालेज प्रिंसिपल ने फीता काट कर किया। बृहस्पतिवार को दोपहर 03:00 बजे प्रिंसिपल मेडिकल कालेज डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने एचओडी पैथोलॉजी डिपार्टमेंट डॉक्टर वैशाली श्रीकांत कोटास्थाने मेडिकल कालेज चिकित्सालय के 26 नंबर स्थित पीओसीटी लैब पहुंचे जहां उन्होंने नए बने हाईटेक लैब का शुभारंभ किया।

इंसेट – 1
इन मशीनों को किया गया है स्थापित
Astira – cx 400 पूर्ण स्वचालित बायोकेमेस्ट्री मशीन है। जिसके द्वारा एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल,सीआरपी आरएफ एसो कैल्शियम की जांच की जाएगी।
D – 10 H B 1c मशीन से थैलीसीमिया के मरीजों के व्हाइट ब्लड सेल्स की जांच की जाएगी।


Abbott i 1000S R हार्मोनल मशीन से टी3 टी4 टी5 एफएसएच एलएच प्रोलेक्टिन विटामिन बी12 विटामिन डी एफएसएच एलएच कैंसर की जांच में CA-199 CA- 125 वा अन्य जांचे शामिल हैं।
Electolite मशीन के द्वारा सोडियम पोटेशियम कैल्शियम की जांच की जाएगी।
Medonic spart के द्वारा सीबीसी की जांच की जाएगी।

इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि पीओसीटी लैब की स्थापना पूर्व में ही की गई थी। लेकिन यह इसका हाईटेक स्वरूप है जिसमे मेडिकल कालेज के अलग अलग विभागों से संबंधित जांचे एक ही स्थान पर संभव होंगी। इस लैब के कायाकल्प के पीछे जनपद के आम लोगों को उच्च विश्वस्तरीय जांचों का लाभ मुफ्त में उपलब्ध कराने की शासन के मंशा के अनुरूप किया गया है। मुख्यरूप से कैंसर की जांचे इलेक्ट्रोलाइट जांचे और थैलीसीमिया की जांचे इनमे प्रमुख हैं।

इसके साथ ही इन जांचों लगने वाला समय भी अब घट कर हॉस्पिटल टाइम के अंदर ही रहेगा जिससे भर्ती मरीजों के ऑपरेशन वा गंभीर मरीजों के इलाज में समय से उपचार होना संभव हो पाएगा। इसके साथ ही मरीजों को अब जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए बारकोड के द्वारा उनके अपने नंबर पर पीडीएफ की सुविधा भी उपलब्ध है। वह चाहे तो अपने मोबाइल पर उसे डाउनलोड कर घर बैठे रिपोर्ट हासिल कर सकते है।

इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर अनिल तिवारी हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर आशुतोष मैनेजर अनिल वर्मा मैटर्न सुनीता सिंह पीओसीटी मैनेजर विनय शुक्ला पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर जगदीश लैब इंचार्ज रमन सिंह लैब टेक्नीशियन विकास शुक्ला विशाल शुक्ला इंजीनियर गोविंद मिश्रा योगेश अवस्थी सहित अन्य पैथोलॉजी स्टाफ उपस्थित रहा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: