गोंडा। स्वशासीय चिकित्सा महा विद्यालय चिकित्सालय के नए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ डी एन सिंह को बनाया गया है। तत्कालीन मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ एम डबल्यू खान ने पूर्व में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नए प्रमुख अधीक्षक नियुक्ति किए जाने तक उन्हें कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी मिली थी।
बीते बुधवार को नए प्रमुख अधीक्षक की नियुक्ति किए जाने पर प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने डॉक्टर एम डबल्यू खान का इस्तीफा मंजूर कर डॉक्टर डी एन सिंह को नया मेडिकल सुप्रीटेंडेंट नियुक्त किया है। डॉक्टर डी एन सिंह ने नए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि उनकी प्राथमिकता में मेडिकल कालेज चिकित्सालय की चिकित्सा सुविधाओं को राम मनोहर लोहिया, किंग जार्ज मेडिकल कालेज जैसी उच्च स्तरीय कराने का प्रयास धरातल पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज स्टार्टिंग फेज में है। हम प्रयासरत हैं कि चिकित्सालय की नई बिल्डिंग को फेज मैनर में प्रारंभ किया जा सके। जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने दूरभाष पर बताया कि डॉक्टर एम डबल्यू खान का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते बुधवार को डॉक्टर डी एन सिंह को मेडिकल कालेज चिकित्सालय का नया मेडिकल सुप्रीटेंडेंट नियुक्त किया गया है। आशा है की वे शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों के हितों को लेकर वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।