पत्थर को रामसेतु से जोड़ आस्था प्रदर्शित कर रहे लोग
गाज़ीपुर। शनिवार का दिन जनपद वासियों के लिए किसी कौतुहल या कहे चमत्कार से कम नहीं रहा, जिले से बहकर निकालने वाली पौराणिक नदी गंगा में भारीभरकम पत्थर को तैरते देख लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
लगभग 250 किलो के भारी भरकम पत्थर को गंगा में तैरता देख लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं, जनता ने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पत्थर को रामसेतु से जुड़ा मान लिया और उसे रस्सी से बांध कर तट पर लगे रेलिंग से बांध दिया।
रामसेतु के पत्थर का जिले में आने की सूचना आग की तरह पूरे जिले में फ़ैल गईं, आनन फानन में हज़ारों की भीड़ गंगा तट पर जमा हो गईं, लोगों ने पत्थर पर देवताओं ख़ासकर भगवान हनुमान की फोटो लगाकर उसकी विधिवत पूजा अर्चना शुरू कर दी।
हालांकि पत्थर रामसेतु का हैं या नहीं ये तो जाँच का विषय है लेकिन इतने भारी भरकम पत्थर का पानी में न डूबना जरूर आश्चर्य की बात हैं जो लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ हैं, सोचने वाली बात तो ये हैं की यदि पत्थर रामसेतु का है तो समुन्द्र से उल्टा गंगा में कैसे आ सकता है।