(अतुल श्रीवास्तव)
वकीलों पर दर्ज मुक़दमे की वापसी न होने पर दी हड़ताल के उग्र होने की धमकी
गोण्डा। मंगलवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी और सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में मण्डलायुक्त कार्यालय का घेराव कर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं की मांग है कि साथी अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा अविलम्ब वापस हो।अधिवक्ता पिछले पांच दिनों से लगातार कलमबंद हड़ताल पर हैं। बुधवार को बार एसोसिएशन सभागार में बैठक तय करते हुए अगली रणनीति तय करेंगे।
अधिवक्ताओं का पांचवें दिन का आंदोलन जबरदस्त आक्रोश भरा रहा।सैकड़ों अधिवक्ता नारे बाजी करते हुए दीवानी परिसर घूमकर कर मण्डलायुक्त कार्यालय पहुँच करीब एक घंटे जमकर सभा की इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में मण्डलायुक्त देवीपाटन के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पवन वर्मा को सौंपा।कलमबंद हड़ताल अनवरत जारी है। जिसके चलते न्यायिक कार्य के अलावा बैनामा, नोटरी, कागजात का मुवाइना और कचेहरी से सम्बंधित सभी कार्य पूरी तरह से बंद हैं।
धरना प्रदर्शन एवं जुलूस में पूर्व अध्यक्षगण कौशल किशोर पाण्डेय,उपेन्द्र कुमार मिश्र, के के मिश्र,रविचंद्र त्रिपाठी,संगम लाल सिंह,राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, महाराज कुमार श्रीवास्तव विन्देश्वरी दूबे पूर्व महामंत्रीगण अनिल सिंह,ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव पप्पू,विनय कुमार मिश्र,उमाकांत श्रीवास्तव,
मदन गोपाल श्रीवास्तव उर्फ लल्ला बाबू, महेश सिंह ,आलोक कुमार सिंह, राघवेंद्र ,चारु चंद मिश्रा ,आलोक , दीपक, रंजीत ,अजेय विक्रम सिंह, गौरी शंकर चतुर्वेदी, शरद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ,अनित अवस्थी, बेला प्रताप वर्मा, मुजीबुद्दीन, सिराज अहमद, जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल, विजय प्रकाश त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव ,आलोक कुमार पाण्डे,पूर्व वरिष्ठतम उपाध्यक्ष संतोषी लाल तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष पंडित राकेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार दूबे, शत्रोहन प्रसाद मिश्र, मनोज सिंह सोमवंशी, महेश तिवारी, सुनील कुमार पाण्डेय,अरविन्द कुमार. पाण्डेय, भगवती प्रसाद पाण्डेय, देवन मिश्र,सच्चिदानंद मिश्र,लाल बिहारी शुक्ल,कोषाध्यक्ष रामू प्रसाद,प्रदीप मिश्र,बद्रीनाथ मिश्र,अमर कांत शुक्ल,शशांक तिवारी गट्टू,नंद गोपाल शुक्ल,मोहम्मद अरबी,मनोज पाण्डेय,यतीन्द्र प्रताप सिंह, विमलेश पाठक,अवधेश शुक्ल भंडहा,संतोष ओझा आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।