(अतुल श्रीवास्तव)
गोण्डा। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश कि राज्य सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर भाजपा नेताओं, एवं शुभचिंतकों ने केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दिया है।
भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के मनोनयन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप पांडे, अनिल सिंह, पंकज दुबे, संदीप मेहरोत्रा, अमित कुमार वर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, आर , के , नारद , महेंद्र कुमार यादव, दानिश , देवेंद्र गुप्ता, दिनेश ओझा, अफजल, अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव कई लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने विगत कई वर्षों से रेलवे यात्रियों, एवं कर्मचारी गण के लिए रेल गाड़ियों के आवा गमन एवं सुख सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है।