गोंडा । थाना मोतीगंज अंतर्गत ग्राम सभा नवरा के सुहेलवा में रास्ते को लेकर बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। जिसमे हुई मारपीट के चलते एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। इस मामले में पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों का चालान कर कोर्ट में पेश किया।
घटना उस समय घटी जब एक पक्ष रात्रि करीब 9 बजे कचहरी से वापस अपने घर सुहेलवां आ रहा था तभी विपक्षी गांव के ही पट्टीदारों सब्बीर पुत्र अब्दुल मजीद, इरफान पुत्र सब्बीर, शकील अहमद पुत्र महमूद निवासी साई पुरवा सुहेलवा थाना मोतीगंज अपने 7 अन्य अज्ञात लोगों के साथ गांव के ही विश्वनाथ के घर के पास गाड़ाबंदी कर अचानक घात लगाकर अब्दुर्रहीम 62 वर्ष पुत्र सलामत मोहम्मद कासिम 30 पुत्र अब्दुर्रहीम निवासी साई पुरवा सुहेलवा थाना मोती गंज, को लोहे के रॉड सरिया लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन फानन में दोनो को जिला चिकित्सालय एंबुलेंस से पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। घायल अब्दुर्रहीम और मोहम्मद कासिम ने बताया कि जब वे जमानत करा कर घर लौट रहे थे तभी घर के पास पहले से घट लगाए बैठे पट्टीदारों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ इनपर हमला कर दिया। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अतुल सिंह ने बताया कि अब्दुर्रहीम के कंधे की हड्डी टूट गई है जबकि मोहम्मद कासिम के दोनो हाथ की एक एक हड्डी टूटी हुई है। दोनो का ही ऑपरेशन कर दिया गया है और इलाज जारी है।
इस संबंध में मोती गंज इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।