गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज गोंडा सदर तहसील में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में किसानों को हो रही यूरिया खाद की भारी दिक्कत को दूर किए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की गई।
भाजपा द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में ढिंढोरा पीटा था कि किसानों को 18 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाएगी जिससे वह अपनी खेती किसानी कर सकें किंतु बिजली की हालत यह है कि कब आएगी कब जाएगी पता ही नहीं और कुछ देर के लिए आए भी तो वोल्टेज इतना डाउन रहता है कि मोटर तो चलना दूर पंख तक नहीं चलते हैं यही हाल यूरिया खाद की है भाजपा सरकार डिंडोरी पीट रही है कि कहीं भी कोई खाद की कमी नहीं है केंद्र किसानों को एक बोरी यूरिया के लिए कई दिन साधन सहकारी समितियां का चक्कर लगाना पड़ रहा है फिर भी खाद मिलेगी कि नहीं यह सुनिश्चित नहीं किसानों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश शासन की कुंभकर्णी नींद को जगाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने किया जिनके साथ अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।