गोण्डा। कारगिल विजय दिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कारगिल के सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के प्रतिभागी जिले के वीर योद्धा विजय सिंह कारगिल को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा पांच सौ से अधिक की शहादत और 1300से अधिक जवानों के घायल होने के बाद 1999की 26जुलाई को हम कारगिल विजय दिवस मनाने में कामयाब हुए हम उस युद्ध के प्रतिभागी योद्धा का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित कर रहे हैं।
कारगिल योद्धा विजय सिंह ने विचार गोष्ठी संबोधित करते हुए कहा कि बड़े बड़े वादे करने वाले जिले के नेताओं और अधिकारियों ने 25साल बीतने के बाद भी आज तक न तो आवासीय पट्टे पर कब्जा दिलवाया और न ही पेट्रोलपंप सहित अन्य कोई लाभ आज तक मिला फिर भी देश और समाज के प्रति अपने उत्तर दायित्व के निर्वाहन से नहीं हटूंगा।
बेलसर निवासी पूर्व सैनिक संतोष द्विवेदी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को रखते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए घायलों के उत्तम और सुखी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर तमाम कांग्रेस जनों ने विजय सिंह कारगिल का माल्यार्पण कर स्वागत किया