गोण्डा। वैसे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए प्रेम का नारा देते हुए आघाते नहीं लेकिन हकीकत में न तो अखिलेश और न ही उनके नेता पीडीए समाज से कोई लगाव रखते हैं बल्कि उन्हें दर दर का भिखारी बना देना चाहते हैं, जिसका प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो है जिसमे इसी समाज का एक व्यक्ति अपने दिए हुए दूध के पैसे के लिए गुहार लगाते हुए सपा के पीडीए प्रेम की पोल भी खोल रहा है।
प्रकरण जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के भाई और ईंट भट्ठा व्यवसाई अफ़ाक़ से जुड़ा है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुहार लगा रहा व्यक्ति बताता है की उसने अफ़ाक़ के परिवार को काफ़ी समय तक दूध दिया जिसका पैसा उन्होंने नहीं दिया बल्कि उसे लालच देते रहे की तुम्हे इंटे दे देंगे लेकिन आजतक कुछ नहीं दिया।
पीड़ित दूधिया रामकुमार यादव ने कैमरे पर बताया की उसका अबतक का बकाया 15000₹ हैं, पैसे की जगह अफ़ाक़ में उसे दो ट्रॉली इंटे देने की कहा फिर उसे एक ट्रॉली कर दिया और फिर 1000 ईंट कर दिया लेकिन उसे भी नहीं दिया, उसने ये भी बताया की मुसलमानो में दूध का बहुत महत्व हैं लेकिन ये पता नहीं कैसे मुसलमान हैं, उनके भाई और जिलाध्यक्ष अरशद से ज़ब कहा गया तो उन्होंने कहा की इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।
संलग्न वीडियो में स्पष्ट देखा और सुना जा सकता हैं की किस तरह समाजवादी नेता अपने कोर वोटर समाज यादव को ही प्रताड़ित करने पर तुले हुए हैं, घटना को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है की ज़ब सपा नेता यादव समाज के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते है और वो भी सत्ता से बाहर रहते हुए, और यदि समाजवादी कही गलती से सत्ता में आ गईं तो अन्य वोटरो से होने वाले व्यवहार की बात तो दूर उनके पी डी ए समाज के साथ क्या व्यवहार होगा, कल्पना किया जा सकता है।