दिल्ली लाइफस्टाइल

चंद्रशेखर आज़ाद जयंती एवं हरियाली तीज काव्य समारोह सम्पन्न

दिल्ली। रविवार को संस्था हिन्दी गौरव के द्वारा कपिलेश्वर महादेव मंदिर कपिल विहार कोहाट एन्क्लेव दिल्ली 34 में चंद्रशेखर आज़ाद जयंती एवं हरियाली तीज काव्य समारोह शानदार आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मानसिंह बघेल की तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक तिलक राम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गर्ग, भूपेन्द्र गोयल, सुरेश हांडा तथा अन्य अनेक विशिष्ट उपस्थितियां रहीं।

वरिष्ठ कवि आनन्द अग्रोही, डॉ राधा गोयल, डॉ राजेश श्रीवास्तव ‘राज’, कवयित्री रजनीश गोयल, सुरेन्द्र ख़ास, राकेश गम्भीर, वेद बंसल, युवा कवि अनुराग शर्मा, दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप गोंडवी, राजेश शुक्ला, जे. के. यदुवंशी सहित 15 कवियों ने कविता पाठ किया तथा कार्यक्रम का शानदार संचालन कवयित्री श्यामा अरोड़ा ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ कवि आनन्द अग्रोही ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिन्दी गौरव के अध्यक्ष शैल भदावरी ने सभी कवियों और वेलफेयर एसोसिएशन कपिल का आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष आधार व्यक्त किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन को भव्य बनाया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: