गोण्डा। कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रभारी देवीपाटन मंडल संगठन सृजन अभियान एवं पूर्व विधायक मीता गौतम कॉर्डिनेटर (फ्रंटल) ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी यो एवं ब्लॉक अध्यक्षों एवं उनकी कमेटियों की समीक्षा की तथा समस्त उपस्थिति पदाधिकारी यों के दोबारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।
इसी तरह शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के साथ उनकी कमेटी एवं वार्ड की समीक्षा की। पूर्व मंत्री ने कहा कि संगठन अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो पदाधिकारी काम नहीं कर पा रहे हैं उनके स्थान पर दूसरे पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने मीडिया प्रभारी शिवकुमार दुबे से मीडिया प्रबंधन के बारे में जानकारी ली।
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवंपूर्व विधायिका मीता गौतम के आगमन पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/शहर अध्यक्ष एवं समस्त कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे