बहराइच। भारत विकास परिषद सुहेलदेव परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 10 के उन छात्रों को, जिन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता या बहुआयामी प्रतिभा के बल पर स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ाई, उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए। वहीं, विद्यालय की आदर्श शिक्षिका और प्रधानाध्यापिका को भी उनके शिक्षण कार्य और नेतृत्व के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि परिषद के संरक्षक राकेश रस्तोगी, प्रांतीय संगठन सचिव बैजनाथ रस्तोगी, प्रांतीय संयोजक जयप्रकाश सक्सेना, जिला समन्वयक अजय ड्रोलिया, अध्यक्ष ज्योति जायसवाल, सचिव सुष्मिता वर्मा, कोषाध्यक्ष रत्नाकर सिंह, महिला संयोजिका अर्चना क्लॉडियस और सूर्य प्रताप जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वक्ताओं ने शिक्षा को समाज निर्माण का मूल आधार बताया। मंच से प्रेरक विचारों और तालियों की गूंज के बीच विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों पर गहरी छाप छोड़ी।