डिम्पल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी
लखनऊ। अपनी पत्नी पर की गईं अभद्र टिप्पणी पर सपा मुखिया तो खामोश रहे लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को आखिरकार धो ही दिया।
ज्ञात हो की पिछले सप्ताह एक टी वी चैनल पर चले डिबेट के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिम्पल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्हें नंगी तक बता दिया था।
मौलाना की इस टिप्पणी पर सपा मुखिया तो मुस्लिम वोटों के लालच में चुप रहे लेकिन आज सपा कार्यकर्ताओं ने साजिद रशीदी की धुलाई कर दी। दरअसल मौलाना साजिद रशीदी आज भी एक टी वी शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहाँ कुछ समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता भी आये हुए थे।
कार्यक्रम शुरू भी नहीं हुआ था की सपा कार्यकर्त्ता मौलाना साजिद रशीदी के पास पहुंचे और उनसे पहले तो कुछ बात की और उसके बाद दे दनादन उनपर थप्पड़ो की बरसात कर दी जिसका प्रमाण वायरल और संलग्न वीडियो है।
हालांकि स्टूडियो में मौजूद लोगो ने सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया अन्यथा आज मौलाना के साथ कुछ न कुछ जरूर अंशिष्ट हो जाता।