(आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना)
बहराइच। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर जिले के जिलाधिकारी का कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की।
इसके पश्चात डीएम त्रिपाठी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता होगी। “बहराइच की जनता की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सरकार की योजनाओं को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
अक्षय त्रिपाठी इससे पूर्व ललितपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं, वहीं इटावा, जालौन, अयोध्या, कानपुर नगर और लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में सीडीओ, नगर आयुक्त, प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विशेष सचिव जैसे पदों पर भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री रखने वाले त्रिपाठी नवाचार को बढ़ावा देने वाले अफसर के रूप में पहचाने जाते हैं।
उन्होंने संकेत दिए कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ाकर पारदर्शिता और जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।