उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति शिक्षा

20 अगस्त को होगा एलबीएस शिक्षक संघ का निर्वाचन

शिक्षक संघ आयोजित करेगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी

गोण्डा। एल.बी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ का निर्वाचन 20 अगस्त को संपन्न होगा। इसी दिन शिक्षक संघ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने आज शिक्षक-संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि 05 एवं 06 अगस्त को महाविद्यालय के नैक कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और उन्हें जमा किया जाएगा। दिनांक 12 अगस्त को नैक कार्यालय से ही सुबह 11:00 से 1:00 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। उसके अगले दिन 13 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और योग्य प्रत्याशियों का प्रकाशन 3:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा।

नामांकन पत्रों की जाँच के उपरांत यदि आवश्यक हुआ तो 20 अगस्त को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 अपराह्न बजे के मध्य सभा कक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसी दिन 3:00 अपराह्न बजे से मतगणना संपन्न होगी।

निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के तीन पदों हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसमें कार्यकारिणी का एक पद महिला शिक्षकों के लिए आरक्षित होगा।

वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान सत्र के लिए महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए प्रो जय शंकर तिवारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: