उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ओरियेंटेशन डे, नवागत छात्राओं को महाविद्यालय से कराया गया अवगत

गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में बी0 ए0 तथा बी0 काम0 की नवागत छा़त्राओं के लिये ओरियन्टेशन डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डा0 दीपेन सिन्हा तथा डा0 नीलू सिन्हा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित करके किया।

सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं जया पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों तथा नवागत छात्राओं के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने योगा नृत्य प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने नवागत छात्राओं का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये महाविद्यालय की स्थापना, प्रगति तथा विशेषताओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम के मध्य में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 सीमा श्रीवास्तव ने नवागत छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित कोर्सेज, विषयों के बारे में विस्तार से बताते हुये महाविद्यालय के समस्त स्टाफ से परिचय कराया। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 हरप्रीत कौर ने महाविद्यालय के नियमों, व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में नवागत छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया।

गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती रंजना बन्धु ने महाविद्यालय में संचालित वोकेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा ने महाविद्यालय में उपलब्ध राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के बारे में अवगत कराया। महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित हो रहे पर्सनालिटी डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को विशिष्ट अतिथि डा0 नीलू सिन्हा ने प्रमाण पत्र वितरित किये जिसमें बी0 ए0 प्रथम समेस्टर की सविता मक्कड़ एवं आयुषी पाठक एंव सिमरन को बेस्ट स्टूडेंट का स्पेशल प्राइज मिला। आर0 जे0 आदनान ने रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफ0एम0 की टीम से परिचय कराते हुये महाविद्यालय में संचालित डिजिटल मास कम्यूनिकेशन डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के अन्त में संगीत विभाग एवं योग विभाग के संयुक्त निर्देशन में छात्राओं ने सावन गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत गाकर हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मोनिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, कंचनलता पाण्डेय, डा0 रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, डा0 तन्वी जायसवाल, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, डा0 डी0 कुमार, डा0 विमला, डा0 कुमकुम सिंह, प्रियंका तिवारी, हिमांशी मिश्रा, नेहा जायसवाल, आंचल रस्तोगी, राजेश मिश्रा, अर्जुन चौबे, सुबेन्द्र वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, तबरेज, अरविन्द कुमार पाठक, विजय, मंगली मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी, वन्दना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, संतोष, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: