उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बदबूदार गंदे पानी ने आपातकालीन द्वार पर किया कब्ज़ा, चिकित्सालय के किचेन में भरा नाली का पानी

संपूर्ण चिकित्सालय में फैली चारो ओर गंदगी

गोंडा। मेडिकल कालेज का जिला चिकित्सालय परिसर बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी से पट गया है। जिम्मेदार इसकी साफ सफाई कराने के बजाय सारा दोष बरसात पर मढ रहे है।

जब से जिला चिकित्सालय को मेडिकल कालेज में समायोजित किया गया है यहां की व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई है। आपातकालीन कक्ष के प्रवेश द्वार पर हफ्तों से बदबूदार पानी जमा हुआ है।

आने जाने वाले मरीज इसकी बदबू और इसमें पनप रहे मच्छरों के दंश से पीड़ित है। चिकित्सालय मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के बनाने का किचेन गंदे पानी से जलमग्न है।

 

महिला सर्जिकल वार्ड आई वार्ड का पिछला हिस्सा गंदे पानी और गंदगी से पटा पड़ा है। क्षेत्रीय निदान केंद्र 26 नंबर एक्स रे और पैथोलॉजी विभाग का संपूर्ण परिसर चारों ओर से जलमग्न है। आने वाले मरीजों के साथ ही वार्डो में भर्ती मरीजों वा उनके तीमारदार भीषण सीलन और बदबू के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से जूझ रहे हैं।

लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने वाला चिकित्सालय बरसात के मौसम में मरीजों को बीमारियां बांट रहा है।

इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने का कहना है कि, संपूर्ण हॉस्पिटल परिसर की जल निकासी समस्या का कोई शॉर्ट कट नही है। इसके लिए मार्च में ही एक प्रपोजल बना कर संबंधित विभाग को दिया जा चुका है। देखना ये है कि शासन स्तर पर यह कब तक ठीक होता है। और जो गंदगी फैली हुई है उसके लिए संबंधित सफाई व्यवस्था देख रही संस्था को निर्देश जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी स्थानों को साफ कर दिया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: