उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

एसबीआई के बाद अब इंडियन बैंक ने भी दी ग्राहकों को बड़ी सौगात

बचत बैंक खातों पर न्यूनतम बैलेंस शुल्क में दी पूर्ण माफी

गोण्डा। देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक, इंडियन बैंक ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए तथा ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाते हुए, बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस पर लागू प्रभावी शुल्क को पूर्ण रूप से माफ करने की घोषणा की है। इससे विशेष रूप से उन ग्राहकों को लाभ होगा जो निर्धारित न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस बनाए नहीं रख पाते हैं।

उक्त जानकारी देते हुए बैंक के अंचल प्रमुख राजेश बडोरिया ने बताया कि वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विशेषकर महिलाओं, किसानों एवं निम्न आय वर्ग के खाताधारकों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। यह निर्णय दिनांक 7 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।

ज्ञात हो की इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को खाते में न्यूनतम बैलेंस न रख पाने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया था और आज इंडियन बैंक ने भी ग्राहकों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए इस शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

अंचल प्रमुख ने पी एम सूर्य घर योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इंडियन बैंक ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत रूफटॉप सोलर लगाने के लिए लोन देता है। 3 किलोवाट तक के लिए ₹2 लाख तक और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के लिए ₹6 लाख तक का लोन मिल सकता है जिसमें सरकार द्वारा रुपए 1 लाख 8 हजार की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। बैंक की वेबसाइट पर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: