कार्यालय में कुर्सी पर बैठ कही छलका रहे जाम तो कही फाड़ रहे गुटखा
लखनऊ। अब इसे योगी शासन की नाकामी कही जाये या फिर अधिकारियों की हठधार्मिता, फिलहाल जो भी हो सरकार के ये नशेड़ी अधिकारी व्यवस्था सहित सरकार को भी अपने कुकर्मो से कही न कही चुनौती देते हुए यह कहते दिखाई दे रहे है की हम तो नहीं सुधरेंगे सरकार को जो करना हो करें।
हम ये बात ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इसका प्रमाण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वो वीडियो है जिसमे योगी सरकार के अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे बेधड़क शान से मदिरा का सेवन करते दिखाई दे रहे है, यही नहीं ऐसे भी अधिकारी है जो कुर्सी पर बैठे आम जनता की उपस्थिति में गुटखा फाड़कर खाते दिखाई दे रहे हैं।
आइये योगी सरकार के इन उच्च गुणवत्ता वाले अधिकारियों का परिचय भी आपसे करा देता हूं, कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बैठे मदिरा का सेवन कर रहे अधिकारी जनपद मुजफ्फर नगर में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी सतीश कुमार शर्मा हैं और गुटखा अपने मुँह के हवाले करने वाले अधिकारी हैं जनपद गोण्डा के सदर तहसील के नायब तहसीलदार धानेपुर।
वीडिओ वायरल होने के बाद अब देखना ये है की क्या योगी आदित्यनाथ इन अधिकारियों से मिली चुनौती को स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाते है या नहीं?