बहन को भगाये जाने से नाराज भाई ने जीजा को उतारा मौत के घाट
गुरुग्राम (हरियाणा)। अभी तक आपने टी वी समाचार में अफगानिस्तान के तालिबान को लोगो की गला रेत कर हत्या किये जाते ही देखा होगा लेकिन भारत में भी कुछ इसी तरह की सजा एक युवक को दी जाएगी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी लेकिन ऐसा हुआ है और इस दुरदाँत घटना को अंजाम दिया है मृतक के साले ने।
घटना तो वैसे विगत 6 जुलाई की है ज़ब गुरुग्राम पुलिस को अरावली की पहाड़ियों में क्षत विक्षत स्थिति में एक युवक की लाश मिली जिसकी पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात के रूप में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
खुलासा तो तभ हुआ ज़ब गुरुग्राम पुलिस को फरीदाबाद के एक थाने में एक युवक के लापता में दर्ज मामले की जानकारी हुई तब पुलिस ने लापता युवक के परिजनों को मिली लाश से सम्बंधित फोटो भेजें गए जिसमे पता चला की मृतक फरीदाबाद के 23 वर्षीय समीर के रूप में हुई, जानकारी में ये भी पता चला की समीर फरीदाबाद की एक कंपनी में काम करता था और कुछ दिनों पूर्व एक लड़की को भगा कर लाकर उससे शादी की थी।
शंका के आधार पर ज़ब पुलिस ने समीर के ससुराल की जाँच की गईं तो पता चला की उसकी हत्या में उसके साले की प्रमुख भूमिका हैं जिसपर पुलिस ने समीर के साले महेश के साथ उसके सहयोगियों रामसादन और उसकी पत्नी लीलावती और अलीम को गिरफ्तार कर लिया।
You must be logged in to post a comment.