गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष द्वारा 14अगस्त की रात्रि 12बजे ध्वजारोहण कर 15 अगस्त 1947 की याद को ताजा किया तत्पश्चात सुबह 10:00 बजे पूरे हर्षौल्लाश के साथ ध्वजारोहण कर कर झंडा गान राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई तथा कार्यालय स्थित महान क्रांतिकारी शहीद राजा देवी बक्स सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के उपरांत अपने अध्ययक्षिय उद्बोधन में उन्होंने कहा की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से लेकर के 15 अगस्त 1947 तक के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संपूर्ण राष्ट्र उनका कृतज्ञ है जिनके बदौलत आज हमको यह तिरंगा झंडा लहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जाने अनजाने तमाम वीरों की शहादत और अनेक कठिनाइयों से गुजरने के बाद यूनियन जैक की जगह पर है तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया जा रहा है
पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि हमें गर्व है की आजादी का महासंग्राम कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लड़ा गया और आज का यह शुभ दिन और अपना झंडा लहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.